जनपद सोनभद्र काफी धनी परन्तु यहाॅ के लोग काफी पिछडे़, नक्सल प्रभावित, आदिवासी,वनवासी,गरीब,र्निधन एवं असहाय है। शिक्षा विशेषकर उच्च शिक्षा के अभाव में राष्ट्र की मुख्य धारा से काफी पिछड़ गये है।
प्रियदर्शी अशोक महाविद्यालय ग्राम व पोस्ट-पन्नूगंज,विकास खण्ड चतरा,जिला सोनभद्र उ0प्र0 की स्थापना का उद्देश्य क्षेत्र के गरीब एवं पिछडे छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराकर छात्र-छात्राओं की शारीरिक एवं बौद्धिक क्षमता का संयुक्त रुप से राष्ट्रहित के लिये प्रयुक्त करने की प्रेरणा प्रदान कर उसका उपयोग राष्ट्र के विकास,सुरक्षा,सरंक्षा तथा मानवता कल्याणार्थ प्रेरित करना है।